Jammu Kashmir में Indian Army दे रही VDC को Automatic हथियारों की Training, देखकर बौखलाए आतंक समर्थक
पहाड़ों के बीच चारों तरफ घना जंगल... तलहटी में दनादन एडवांस राइफलों से फायर झोंक रहे सादे कपड़ों में आम नागरिक... और उन्हें गाइड करते इंडियन आर्मी की रोमियो फोर्स की टीम और पुलिस के जवान... ट्रेनिंग कैंप का ये वीडियो है जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके का... और जो इंसास राइफलों से निशाना साध रहे हैं वे हैं यहां के स्थानीय नागरिक... जिन्हें भारतीय सेना और जम्मू पुलिस एडवांस हथियार चलाने और असेंबल करने की ट्रेनिंग दे रही हैं. जो ट्रेनिंग ले रहे हैं वे वीडीसी यानी विलेज डिफेंस कमेटी के मेंबर हैं. अब आप कहेंगे कि आम नागरिकों को सेना और पुलिस इंसास और एके-47 जैसे हथियारों की ट्रेनिंग क्यों दे रही है? थोड़ा सा धैर्य रखिए आपको इसकी वजह भी बताएंगे... पहले एक बार फिर ये वीडियो देखिए... कैसे एक महिला भी इंसास थामे आतंकियों से लोहा लेने के लिए इस उम्र में भी हथियारों की ट्रेनिंग ले रही हैं. इनके चेहरे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार के इस फैसले से ये कितने खुश हैं... अब सुनिए ट्रेनिंग ले रहे वीडीसी मेंबर क्या कहते हैं?