Jagannath Rath Yatra 2025: हर साल ओडिशा के पुरी में भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन होता है। यह यात्रा आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को शुरू होती है, यानी आज से इसकी शुरुआत हो रही है। लगभग 10 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग लेने पुरी पहुंचते हैं, जिससे माहौल किसी बड़े त्योहार जैसा हो जाता है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।