Published Oct 5, 2024 at 5:02 PM IST
Indore News: सज गया गरबा का पंडाल... लेकिन डांडिया की जगह हो रहा बवाल
देश भर में नवरात्रि का पर्व भक्ति भाव और धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहरों में गरबा के बड़े-बड़े पंडाल लगे हुए हैं, जहां सैकड़ों महिलाएं-पुरुष और युवक-युवतियां गरबा खेल रही हैं। जहां, डांडिया स्टिक की खटखट खूब सुनाई दे रही है, लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा नहीं है। प्रदेश के कई शहरों में डांडिया स्टिक की खटखट कम नेताओं के बयान ज्यादा सुनाई दे रहे हैं। गरबा के आयोजन निरस्त कर दिए गए हैं, गोमूत्र, तिलक, लव जिहाद और बुर्का जैसे शब्द नेताओं के मुख से निकल रहे हैं।