'रब को याद करूं, एक फरियाद करूं, बिछड़ा यार मिला दे... ओए रब्बा..' 90 के दशक का ये सदाबहार गाना शायद आपने कभी सुना होगा या नहीं, लेकिन रब ने उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली एक महिला की शायद सुन ली है। रब ने इस महिला को 10 साल के बाद उसके बिछड़े हुए पति से मिला दिया है। महिला अपने पति