sb.scorecardresearch
Published Oct 5, 2024 at 11:13 AM IST

Hotel Raid: भिखारियों की अय्याशी! दिन में सड़कों पर भीख मांगने के बाद होटल में बीतते थे रात

भारत में आप कहीं भी चले जाएं, आपको भिखारी जरूर नजर आ जाएंगे.... चाहे चौक-चौराहा हो या फिर मंदिर की सीढ़ियां, ये भिखारी कहीं भी बैठकर भीख मांगते दिख जाते हैं.... लेकिन बीते कुछ समय से मध्यप्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है... नमस्कार... रिपल्बिक भारत का डिजिटल प्लेटफार्म आप देख रहे हैं मध्यप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर.... ये खबर सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे... मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अधिकारियों ने शहर में भीख मांगने वाले 11 बच्चों सहित 22 लोगों के एक ग्रुप को राजस्थान में उनके मूल स्थान पर वापस भेज दिया... खास बात यह है कि भिखारियों का ग्रुप एक होटल में रुका था... महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अफसर ने बताया कि भीख मांगने वालों को एक ग्रुप शहर के एक होटल में ठहरा हुआ था. इसमें 11 बच्चे और इतनी ही महिलाएं थीं.. वो दिन भर शहर में अलग-अलग जगहों पर भीख मांगते थे और रात को होटल लौट आते थे.

Follow: Google News Icon
  • share