sb.scorecardresearch
Published Oct 18, 2024 at 10:59 AM IST

Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra: हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के विरोधियों को गिरिराज सिंह का जवाब

हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निकलने से पहले केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह और अधिक आक्रामक हो गए हैं. गिरिराज सिंह लगातार उनकी यात्रा पर सवाल उठाने वाले लोगों पर हमलावर हैं. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता नेता गिरिराज सिंह एक बार फिर से राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेताओं पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते है. वहीं उन्होनें वक्त बोर्ड को लेकर भी विवादित बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड को कांग्रेस का नाजायज औलाद कहा है. वहीं राहुल गांधी के संबंध में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. इसलिए वो हल्की बाते करते रहते हैं. वो कानून को नहीं मानते है. अगर उनको इतना ही था तो जम्मू कश्मीर चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए था. गिरिराज सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड देश की ऐसी संस्था है, जिसकी हर बात को राहुल गांधी और कांग्रेस के लोग सही बताते हैं. ऐसी संस्था को खत्म करना चाहिए. वहीं गिरिराज सिंह ने अपनी यात्रा के संबंध में बताया कि यह यात्रा 18 अक्टूबर को बिहार के भागलपुर जिले से शुरू हॉकर 22 तारीख को किशनगंज जिले में खत्म होगी. गिरिराज सिंह ने कहा है कि हमलोग हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकल रहे हैं. कुछ लोग इस यात्रा को अपने वोट बैंक को लेकर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वोट के सौदागर को विरोध करने से कुछ नहीं होने वाला है. 

Follow: Google News Icon
  • share