हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले थलटूखोड़ में बादल फटे हैं। बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य ने कहा कि सिचुएशन काफी देयनीय है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें एनडीआरएफ एसडीआरएफ सेना के जवान भी शामिल हैं और जो लोग लापता हैं उनकी तलाश जोरों शोरों से की जा रही है. परिवारों को 50000 तक का मुआवजा दिया जा रहा है, राहत कैंप लगाए गए हैं। सरकार जल्द ही नदी नालों के पास 10 मीटर के दरमियान बनने वाले घर और होटल पर शक्ति से कार्रवाई करेगी और इस कानून को पुख्ता तौर पर अमल करवाएगी.