भक्त कहते हैं 'भोले बाबा' एक रुपया भी नहीं लेते थे, फिर कैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश केकई राज्यों में बाबा का आलीशान आश्रम खड़ा हो गया. बाबा के आश्रम में बाबा की पिंक आर्मी हमें देखने को मिली। पिंक आर्मी वालों की ड्यूटी हर 3 महीने में अलग अलग जिले से 9 दिन की ड्यूटी लगती है।