Haryana Election Result: चुनाव परिणाम पर CM Nayab Singh Saini का पहला बयान, बताया कैसे जीती BJP ?
Haryana Assembly Election Result: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को हो रही है। अब तक सामने आए परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि हरियाणा के लोगों में पीएम मोदी के नेतृत्व और नीतियों पर एक बार फिर से मुहर लगाई है। अब हरियाणा में चुनाव परिणाम को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी पहला बयान सामने आ गया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि काउंटिंग जारी है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा में हमने 10 साल में जो सेवा की है मैं उस आधार पर कह सकता हूं कि हम तीसरी बार हरियाणा में एकतरफा सरकार बना रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार हरियाणा की सेवा के लिए तैयार है। क्योंकि केंद्र में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं और हमने 10 सालों से पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में ईमानदारी और तेज गति से विकास कार्य किया है और समस्याओं का समाधान किया है। आगे भी हम मजबूती और ईमानदारी से हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।