Two Jawan Martyr in Gulmarg Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकवादियों ने एक कायराना हरकत को अंजाम दिया है। उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में घात लगाकर आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया। इस हमले में सेना के दो जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए हैं जबकि अभी कई जवान घायल हैं। इस हमले के बाद ही संयुक्त सुरक्षाबलों ने मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों की सर्चिंग का अभियान चला दिया है। पिछले कुछ दिनों में एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बीते एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के भीतर ये चौथा आतंकी हमला है।