जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में एक बार फिर आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों की गोली मारकर हत्या करदी, जबकी 5 लोग घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग के निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के एक शिविर में रह रहे मजदूरों को अपनी गोलियों का शिकार बनाया। इससे पहले शुक्रवार को शोपियां जिले में बिहार के एक मजदूर का गोलियों से छलनी शव मिला था।