Ganderbal Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले में सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि 5 मजदूरों के घायल होने की सूचना है। बता दें कि यह हमला सोनमर्ग के गगनगीर इलाके में हुई। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर इस आतंकी हमले की निंदा की है। हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में घेराबंदी की गई है। इसी बीच रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर भी ग्राउंड जीरो पर पहुंच चुके हैं. रिपोर्टर को ग्राउंड जीरो पर क्या मिला आपको बताते हैं.