Published Sep 17, 2024 at 4:04 PM IST
Cracker Factory Blast: फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, कई घर घिरे, 4 लोगों की मौत; 6 घायल
उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के नौशेरा में एक घर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। विस्फोट में घर ढह गया इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।आगरा रेंज के IG दीपक कुमार ने बताया, "...SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच रही है, हम तेजी से बचाव अभियान चला रहे हैं...यहां से 10 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 6 लोगों का इलाज चल रहा है और 4 लोगों की मौत हो गई है... रिहायशी इलाकों इस तरह के गोदाम का लाइसेंस नहीं दिया जाता है। इसके नाम पर स्टोरेज का लाइसेंस गांव से काफी दूर एक जगह पर दिया गया था। इस तय जगह पर कोई लाइसेंस नहीं दिया गया था...निश्चित तौर पर मामले में कार्रवाई की जाएगी...अभी हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना है..."