टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं। उनकी 5 दिवसीय यात्रा 1 जून से शुरू हुई है और यह 6 जून 2025 तक चलेगी। 1 जून की रात करीब 10:27 बजे एरोल मस्क को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। यह दौरा व्यापारिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपने भारत प्रवास के दौरान एरोल मस्क अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के दर्शन भी करेंगे। भारत यात्रा के बाद वे दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे।