पब्लिश्ड May 24, 2024 at 6:57 PM IST
Pune Porsche Car Accident में डॉन की 'एंट्री' | गन पॉइंट पर मेरे बच्चों को...| R Bharat
पुणे के हिट एंड रन मामले में आज नाबालिग आरोपी की पेशी हो सकती है. इस बीच आरोपी परिवार के अंडरवर्ल्ड से भी संबंध होने का पता चला है. नाबालिग आरोपी के दादा और छोटा राजन एक दूसरे से मिल चुके हैं. हत्या की कोशिश के एक केस में नाबालिग आरोपी के दादा का भी नाम पहले आ चुका है. जिस तरह इस बार पुणे पुलिस सवालों के घेरे में है. साल 2007-2008 में उस केस के समय भी पुणे पुलिस पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठे थे.