पुणे के हिट एंड रन मामले में आज नाबालिग आरोपी की पेशी हो सकती है. इस बीच आरोपी परिवार के अंडरवर्ल्ड से भी संबंध होने का पता चला है. नाबालिग आरोपी के दादा और छोटा राजन एक दूसरे से मिल चुके हैं. हत्या की कोशिश के एक केस में नाबालिग आरोपी के दादा का भी नाम पहले आ चुका है. जिस तरह इस बार पुणे पुलिस सवालों के घेरे में है. साल 2007-2008 में उस केस के समय भी पुणे पुलिस पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठे थे.