Doda Terror Attack: Siliguri पंहुचा Brijesh Thapa का पार्थिव शरीर, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि. डोडा में मुठभेड़ में 4 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए. उनमें से एक थे दार्जिलिंग के कैप्टन बृजेश थापा. बृजेश इसी महीने अपने घर आने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन अब बृजेश के पार्थिव शरीर को घर लाया जाएगा.