Doda Terror Attack: Jammu में आतंकियों से निपटने को सेना का प्लान तैयार, आतंकवाद से अब आर-पार युद्ध.जम्मू-कश्मीर में 3 जगह एनकाउंटर, कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर:डोडा में आतंकियों ने अस्थायी कैंप पर हमला किया, 2 जवान घायल डोडा के सर्च ऑपरेशन में सेना के साथ विलेज डिफेंस गार्ड भी शामिल हैं।