Deoghar Truck-Train Clash: देवघर में मंगलवार, 19 नवंबर को एक गंभीर ट्रेन हादसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया।। इस हादसे में आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई। घटना उस समय हुई जब ट्रेन एक लेवल क्रॉसिंग से गुजर रही थी। इस टक्कर में ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई और ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, हादसे में किसी भी यात्री के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना रेलवे सुरक्षा और सतर्कता पर सवाल खड़े करती है। रेल दुर्घटना हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर नावाडीह रोहिणी के पास झाझा में हुई।