sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 8, 2024 at 2:18 PM IST

बाल्टी लेकर हांफती दिल्ली! भीषण गर्मी में पानी के लिए रोजाना हो रही मारामारी, VIDEO

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगकर पानी भरने का इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं पानी भरने के लिए तो मारा-मारी भी मच गई है। पानी भर रहे लोगों का कहना है कि दिन भर में सिर्फ एक ही पानी का टैंकर आता है, जिसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ये वीडियो दिल्ली की गीता कॉलोनी का है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए आदेश पारित किया है। हरियाणा सरकार को निर्देशक देते हुए कोर्ट ने कहा है कि हरियाणा को सूचित कर हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली के लिए 7 जून को 137 क्यूसेक पानी रिलीज करेगी। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख तय की है।

Follow: Google News Icon