Published Oct 21, 2024 at 4:38 PM IST
Delhi धमाके का कौन 'आका'? देखिए स्पेशल रिपोर्ट
Delhi Rajouri Blast: दिल्ली बम धमाके में किसका हाथ ? दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है। धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ। धमाके के बाद आसमान में धुंए का गुबार देखा गया। जानकारी मिलते ही एफएसएल, आईएसएल और NSG की टीम पहुंच गई है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस चीज से किया लेकिन प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि कच्चे बम से धमाका हुआ है। जाने कौन है साजिश का आका।