Published Oct 3, 2024 at 12:54 PM IST
Delhi ड्रग्स रैकेट पर BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सुनिए क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के अब तक के सबसे बड़े मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के दल ने दक्षिण दिल्ली के महरौली से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 565 किलोग्राम से अधिक वजन की खेप जब्त की. इस मामले में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.