दिल्ली-एनसीआर में हवा की बिगड़ती दशा को को सुधारने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने सोमवार को GRAP-II (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू करने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया, “हवा की गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने की कोशिस में, उप-समिति ने निर्णय लिया है कि सभी संबंधित एजेंसियां 22 अक्टूबर 2024 की सुबह 8:00 बजे से एनसीआर में GRAP के स्टेज II के तहत सभी कार्यों को लागू करेंगी, इसके अलावा पहले से लागू स्टेज-I के कार्य भी जारी रहेंगे.