Published Sep 19, 2024 at 12:38 PM IST
Dausa: 35 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 2 साल की बच्ची, अटकी सांसे, Rescue Operation जारी | Rajasthan
राजस्थान के दौसा में एक ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। बच्ची बुधवार शाम को खेलते-खेलते बोरवेल के समीप चली गई और फिर 35 फीट गहराई में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। मगर मासूम को अभी बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। कैमरे में बच्ची की हलचल को कैद हुई है। दौसा के गुढ़ा रोड स्थित गांव जोधपुरिया में करीब ढाई साल की एक मासूम खेलते-खेलते बोरबेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते मिट्टी में फिसलन आ गया था और बच्ची के पांव फिसलने की वजह से वो गहराई में चली गई। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को बचाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है। सबसे पहले बच्ची को ऑक्सीजन मुहैया कराया गया है।