Mumbai के वर्ली हिट एंड रन केस में महाराष्ट्र कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने मृतक कावेरी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "परिवार दुख में हैं लेकिन वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं। हमारे हिसाब से ये हिट एंड रन का केस नहीं है बल्कि मर्डर का केस है क्योंकि अगर गाड़ी रुक जाती है तो जो घटना घटी वो नहीं घटती..