Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया है. रैली के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस, पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. सीएम योगी ने कहा, ‘पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) फिर भारत का हिस्सा होने वाला है.’ साथ ही सीएम योगी ने बताया कि ये कैसे होने वाला है. सीएम योगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंनें ने राहुल गांधी से तीन सवाल भी पूछे हैं.