गुजरात में बीते दो हफ्तों में एक अजीब बीमारी के कारण कई बच्चों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. जिसके कारण दहशत का माहौल है. ये अजीबो-गरीब बीमारी एक खास मक्खी के कारण फैलती है. जिसे सेंड फ़्लाइज़ कहते हैं. आखिर वो क्या कारण है जिनसे ये बीमारी फैलती है और अगर ये मक्खी काट ले तो क्या हो सकता है और ये मक्खी पैदा कहां होती हैं, इस वीडियो में हम आपको सब बताने वाले हैं.