उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मिलावटी पनीर बनाने वाले प्लांट पर छापा मारा गया। मौके से 735 किलो मिलावटी पनीर और केमिकल युक्त 4000 लीटर दूध बरामद किया गया। टीम ने इसे नष्ट करा दिया है। पूछताछ में पता चला कि नकली पनीर दूध को दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया जाता था. बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के भुन्ना जाटान गांव में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर बनाने वाले प्लांट पर छापेमारी की. इसमें 735 किलो मिलावटी पनीर और 4000 लीटर केमिकल युक्त दूध बरामद हुआ. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को देखकर मौके से लोगों ने भागना शुरू कर दिया। मौके पर भारी मात्रा में केमिकल से बना हुआ दूध मिला, जिससे मिलावटी पनीर बनाया जाता था। खाद्य विभाग की छापेमारी की सूचना पर खुर्जा एसडीएम मौके पर पहुंचे.