Budget Session 2025: दुनिया के देशों में भारत की साख बढ़ी है - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाकुंभ में हुए हादसे और केंद्र सरकार के कामों का जिक्र किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "ग्लोबल इंडेक्स में भी देश की रैंकिंग में काफी सुधार आया है. भारत की टीमों ने चाहे ओलंपिक हो या फिर पैरालंपिक, हर जगह बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मेरी सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए आधुनिक शिक्षा व्यवस्था तैयार कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना का विस्तार करते हुए तीन करोड़ अतिरिक्त परिवारों को नए घर देने का निर्णय लिया गया है. जनजातीय समाज के पांच करोड़ लोगों के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रारंभ हुआ है. भारत की विकास यात्रा के इस अमृतकाल को आज मेरी सरकार अभूतपूर्व उपलब्धियों के माध्यम से नई ऊर्जा दे रही है.".