ऑपरेशन सिंदूर के एक महीने बाद बहादुर BSF जवान सामने आए, जिन्होंने सीमा पर पाकिस्तान को कड़ी चोट पहुंचाई। एक जवान ने टांग खोई, तो किसी के चेहरे पर गोली लगी, लेकिन उनका हौसला कायम रहा। जानिए कैसे BSF ने पाकिस्तान की 100 से ज्यादा चौकियों को नष्ट कर दुश्मन को भागने पर मजबूर किया।