नेपाल में भारी बारिश के बाद बिहार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. 14 से 15 जिले डूब क्षेत्र में आए हैं जिनके कुल गांवों की संख्या 1 हजार से ऊपर हो सकती है. गांव के गांव बाढ़ के पानी की जद में है, लोग खाने-पीने को तरस रहे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. अधिकारी आते हैं, हालात देखते हैं, खाना पूर्ति करते हैं और चले जाते हैं. न तो यहां के लोगों के लिए सरकार की तरफ से कैंप बने और न ही राहत सामग्री पहुंची. क्या हैं हालात देखिए रिपब्लिक भारत की इस ग्राउंड रिपोर्ट में.