पब्लिश्ड Jan 31, 2025 at 5:34 PM IST
Bihar में कांग्रेस के MP पर हमला, सासाराम सांसद मनोज राम को ग्रामीणों ने पीटा!
बिहार के कैमूर में गुरुवार (30 जनवरी) को कांग्रेस के सासाराम से सांसद मनोज राम पर हमला हो गया. इस हमले में उनका सिर फट गया. कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास की यह घटना है. वहीं कुछ लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया है. क्या है मामला? सांसद मनोज कुमार के भाई के स्कूल सेंट जॉन इंटरनेशनल के पास पैक्स चुनाव जीतने के बाद जुलूस लेकर जा रहे लोगों और विद्यालय के बस चालकों में भिड़ंत हो गई. इसी को लेकर बीच-बचाव करने के लिए सांसद मनोज राम पहुंचे. इस पर उनके साथ मारपीट हो गई. घटना में सासंद के सिर में चोट लगी है. उनका सिर फट गया है.