भोपाल में देर रात हुई भारी बारिश ने अल्पना चौराहा और रेलवे स्टेशन क्षेत्र को जलमग्न कर दिया। रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जबकि पानी भरने से आसपास के होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों को बड़ा नुकसान हुआ। व्यापारी नुकसान से उबरने की कोशिश में लगे हैं और स्थानीय लोग अपने घर और कारोबार बचाने में जुटे हैं। इस बीच प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि समय रहते जल निकासी की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई।