Published Nov 26, 2024 at 5:57 PM IST
Bhagalpur Teacher News: इस सरकारी टीचर की सैलरी सुन उड़ जाएंगे होश, स्कूल के बाद करते हैं ये काम!
यह कहानी है भागलपुर जिले के एक सरकारी स्पोर्ट्स टीचर अमित की, जिन्होंने 8,000 रुपये की तनख्वाह में अपने परिवार को पालने के लिए निजी कंपनी में फूड डिलीवरी का काम शुरू किया। ढाई साल की नौकरी के बाद भी जब हालत सुधरे नहीं, तो अमित ने "लोग क्या कहेंगे" की परवाह किए बिना अपनी मेहनत और हिम्मत से एक नई राह अपनाई। यह कहानी संघर्ष, दृढ़ता और आत्मविश्वास की मिसाल है। देखिए इस वीडियो में कैसे सरकारी नौकरी और फूड डिलीवरी का काम दोनों को साथ-साथ निभाते हुए उन्होंने अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश की।