Published Sep 24, 2024 at 4:19 PM IST
Bengaluru fridge case: बड़ा खुलासा ! Mahalakshmi के पति का बयान-'मेरी पत्नी का अशरफ के साथ था अफेयर'
दिल्ली का श्रद्धा वाकर कांड अभी भूले भी नहीं कि एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आ गई....27 साल की श्रद्धा को 28 साल के प्रेमी और लिव-इन पार्टनर आफ़ताब अमीन पूनावाला ने 18 मई 2022 को 35 टुकड़ों में काट डाला था...इस घटना के सामने से आने से पूरा देश सन्न था... ठीक उसी तरह अब कर्नाटक के बेंगलुरु में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस के भी होश पाख्ता हो गए हैं...29 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया गया...मामले पर महिला के पति ने कई बड़े खुलासे किए हैं...