बहराइच के एक गांव में तीन साल के छोटे आयुष को भेड़ियों ने पकड़ लिया। हालांकि आसपास पक्के मकान थे, फिर भी भेड़िया घर तक पहुंच गया और बच्चे को ले गया। फॉरेंसिक टीम ने निशान और सबूतों की जांच की, लेकिन प्रशासन अभी तक साफ-साफ जवाब नहीं दे पाया है। पूरे इलाके में फिर से भय का माहौल है। जानिए इस दर्दनाक घटना का पूरा सच और मासूम परिवार की ज़ुबानी उनकी कहानी।