Baba Siddique: गिड़गिड़ाए Baba Siddique के हत्यारे, अब 'Lawrence Bishnoi' उगलेगा पुलिस से सारे राज!
मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बिल्कुल करीब से गोली मारकर बाबा सिद्दीकी का सीना छलनी कर दिया गया. अब जांच कर रही पुलिस और एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि बाबा सिद्दीकी का दुश्मन कौन है और मर्डर का ऑर्डर किसने दिया था! बेटे जीशान के ऑफिस से बाहर निकलते ही बदमाशों ने बाबा पर फायरिंग कर दी... हमले के बाद उन्हें आनन फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तो वहीं जांच में सामने आई जानकारी और सुत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर हमला करने से पहले तीनों आरोपी ने पहले कई दिनों तक रेकी की थी.मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच का दावा है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है.महाराष्ट्र की राजनीति में बाबा सिद्दीकी का कद किसी से छिपा नहीं था... ऐसे में हत्या को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं... कि क्या आपसी रंजिश की वजह से गई जान? कहीं चुनाव को प्रभावित करने के लिए मर्डर तो नहीं किया गाय ? क्या SRA प्रोजेक्ट या फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग हत्या के पीछे है?