Baba Bageshwar Hindu Ekta Padyatra: बाबा बागेश्वर की हिंदू एकता पदयात्रा का आज 7वां दिन है. ये यात्रा मध्य प्रदेश के दैत्य पहुंच गई है. वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू जागरूकता यात्रा का 7वां दिन:निवाड़ी रेस्ट एरिया की ओर बढ़ी, महाराज ने जात-पात को बताया सबसे बड़ा विभाजन रात्रि विश्राम के दौरान घुघसी में महाराज ने कहा कि हिंदुओं को मंजिल तब मिलेगी जब जात-पात का भेद मिटेगा, जब रामायण और गीता हर घर में गूंजेगी, जब नारी को भोग्या नहीं, पूज्या माना जाएगा.