बागेश्वरधाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने मिशन हिंदुओं को एक साथ लाने और जातियों के फर्क को खत्म करने के लिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर हैं. आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है. यानी आज ये यात्रा अपने दूसरे पड़ाव की तरफ बढ़ेगी. कई किलोमीटर लंबा सफर होगा. जहां-जहां से बाबा का काफिला गुजरेगा, वहां वो भक्तों से मिलेंगे.बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) की 9 दिवसीय पदयात्रा का आज दूसरा दिन है. सुबह 8 बजे बागेश्वर बाबा अपनी यात्रा शुरू करेंगे. 22 नवंबर की सुबह यह पदयात्रा कदारी से प्रारंभ होकर गठेवरा पहुंचेगी. जहां पदयात्रियों को दोपहर भोजन कराया जाएगा. तदोपरांत यह पदयात्रा आगे बढ़ती हुई रूद्राक्ष होटल से छतरपुर (Chhatarpur) शहर में प्रवेश करेगी.