प्रभु राम की नगरी अयोध्या अपने अराध्य राम के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार हो गई है. आज राम की पैड़ी पर एक साथ दो विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे, जो इतिहास के पन्ने में पहली बार दर्ज होंगे. इस बार प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहली बार 25 लाख दीपों से राम की पैड़ी जगमग करेगी, तो 1100 संत महंत और नारी शक्ति के साथ सरयू की महा आरती का भी रिकॉर्ड बनेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. फूलों से पूरे घाट को सजाया गया है रंग बिरंगी लाइटें राम की नगरी की शोभा बढ़ा रही रहीं हैं. प्रभु राम के राज्याभिषेक के बाद सरयू पर महा आरती शुरू होगी. उसके पहले राम की पैड़ी पर दीपक को जलाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.