Kangana Ranaut on Atul Subhash Case: बेंगलुरु AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामला सामने आया है। 34 साल के अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को वीडियो शेयर किया जिसपर अब भाजपा सांसद कंगना रनौत कहती हैं कि 'इस तरह के मामलों के लिए एक अलग बॉडी होनी चाहिए। शादी जब तक भारतीय परंपराओं से बंधी हुई है तब तक ठीक है। लेकिन लोग कम्युनलिज्म और सोशलिज्म के नाम पर शादी को धंधा बना लेंगे... ये सू निंदनीय है। उस लड़के (अतुल) से वसूली की जा रही थी जो कि उसकी क्षमता से बाहर थी। युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए।