Animal Fat In Tirupati Laddu 'जानवरों की चर्बी' से कोई मतलब नहीं? 4 दिन में खा गए 14 लाख लड्डू
तिरुपती के लड्डू विवाद से तो आप वाकिफ ही होंगे... और इस विवाद ने राजनीतिक गलियारे में भी काफी सरगर्मियां पैदा कर दी.... तिरुपती में अपने आराध्य के दर्शन को आन वाले भक्त इस प्रसादम को ग्रहण कर अपने प्रभु के दर्शन की पूर्ता मानते हैं... लेकिन प्रसादम में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल के आरोप और उन आरोपों के बीच फूड लैब में इसकी पुष्टी... जिसने प्रभु के प्रसादम की शुद्धता और भक्तों की आस्था पर सीधा ठेस पहुंचाई थी... इन सब के बीच अगर मैं आपसे कहूं कि तिरुपती में मिलने वाले प्रसादम को लेकर आज भी भक्तों में उतना ही उत्साह है, लोग प्रसादम पाने के लिए आज भी उतना ही लालायित रहते हैं, तो शायद आप यकीन न कर पाएं... जी हां एक आंकड़े के मुतकाबिक इस कंट्रोवर्सी के बावजूद भी महज 4 दिन में 14 लाख लड्डूओं की बिक्री हो गई... जी हां बिल्कुल ठीक सुना आपने 14 लाख लड्डू बिक गए... 9 सितंबर को कुल 3.59 लाख लड्डू, 20 सितंबर को 3.17 लाख, 21 सितंबर को 3.67 लाख और 22 सितंबर को 3.60 लाख लड्डूओं की बिक्री हुई.