आप और ED का इन दिनों जो रिश्ता बन गया है वो ऐसा लगता है कि ये बने ही एक-दूजे के लिए हैं. हर कुछ दिन के बाद किसी न किसी आप के नेता की ED से न चाहते हुए भी मुलाकात हो जाती है. कभी सिर्फ बातचीत में मामला सुलट जाता है, तो कभी दफ्तर बुलाया जाता है और ज्यादा मेहमान नवाजी करनी हो तो गिरफ्तार भी हो जाते हैं. जमानत भी होती है और पेशियां भी. मतलब इस रिश्ते के कई पहलू. इन्हीं में से एक की रस्म अदायगी करने एक बार फिर ED साजो सामान के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सुबह तड़के पहुंची.