Ajmer: देश में मस्जिदों पर मंदिर वाले दावे का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा हैं. मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल में हुई हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि अब अजमेर दरगाह ( Ajmer Dargah ) में शिव मंदिर ( Shiv Mandir ) होने का दावा ठोक दिया गया..यह दावा धार्मिक विवादों को और बढ़ा सकता है क्योंकि इस तरह के विवाद तनाव और असहमति की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. दरसल ये याचिका हिंदू सेना ( Hindu Sena ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से लगाई गई है..जिसके बाद कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार भी कर लिया.