बम की धमकी के मद्देनजर इंडिगो के विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बता दें कि इंडिगो का यह विमान दमन से लखनऊ जा रहा था, इसी दौरान बम की धमकी मिली। बता दें कि विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा एजेंसियां सभी यात्रियों की जांच कर रही हैं। इस सूचना के सामने आने के बाद सुरक्षा के लिहाज से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाली और उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल प्लेन में किसी भी तरह के बम के मिलने की जानकारी अबतक सामने नहीं आई है।