Published Sep 24, 2024 at 11:27 AM IST
जम्मू कश्मीर में 5000 Hindu Family का ये सपना अब होगा सच | Jammu Kashmir Election | PM Modi
एक दशक बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चनाव हो रहे हैं...इन चुनावों में पहली बार वोट डालेंगे PAK शरणार्थी और वाल्मीकि समुदाय, सदियों के संघर्ष और चुनौतियों के बाद लोग काफी उत्साहित भी हैं...वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजी समुदाय के लोग 1947 यानि बंटवारे के बाद से जम्मू-कश्मीर में बसे हुए हैं.... लेकिन लंबे समय तक उन्हें नागरिक अधिकारों से वंचित रखा गया. यह लोग लोकसभा चुनावों में तो वोट डालते थे, लेकिन राज्य के विधानसभा और पंचायत चुनावों में मतदान करने का इनको अधिकार नहीं था