Published Sep 30, 2024 at 5:48 PM IST
17 हजार की फीस ने छीना अतुल का सपना, फिर हुआ ये चमत्कार | Muzaffarnagar IIT Pass out Student News
अतुल, एक होनहार दलित छात्र, जिसने जेईई पास कर IIT धनबाद में एडमिशन पाया लेकिन महज ₹17,500 फीस जमा न कर पाने से उसका सपना टूट गया। गरीबी और संघर्ष से जूझते इस परिवार की कहानी दिल छू लेगी। अब अतुल न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है। देखिए कैसे यह संघर्ष जारी है और क्या उसे न्याय मिलेगा।