Published Sep 10, 2024 at 1:33 PM IST
1070 किलोमीटर लंबी सरहद से 30 किमी दूर पाकिस्तान की ये चौकी है BSF का टॉरगेट | India Pakistan
रिपब्लिक भारत की टीम पहुंची भारत और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जहां पर सबसे नजदीक पाकिस्तान का रहमियार खान जिला है, जो करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है सरहद पर हमारे निगेहबानी कर रहे जवान दुश्मन की हर हरकत पर नज़र रखते हैं. सरहद पर आपको तार बंदी के उस पर दिखाई देने वाली ये दुश्मन देश पाकिस्तान की एक सीमा चौकी है. जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवानों के साथ कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ दुश्मन कश्मीर के इलाके से आतंकियों को घुसपैठ कराता है तो दूसरी तरफ राजस्थान से सटे बॉर्डर पर नशे की तस्करी ड्रोन के जरिये हथियार औऱ रेगिस्थान में रेतीले बवंडर का फायदा उठा कर घुसपैठ कराने की पूरी कोशिश करता है, जिसका मुहतोड़ जबाब BSF देती रहती है.