पिछले साल की तुलना में इस बार दक्षिण और पश्चिम के राज्यों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि उत्तर के राज्यों से भी डेंगू के काफी केस आते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में इस बार डेंगू के मामलों में 25 से 30 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिल रहा है।