प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सहयोगी एनडीए सांसदों के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें फिल्म बनाने वालों की सराहना की गई. वहीं इसको लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म की तारीफ में लिखा, "मैं 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के निर्माताओं की सराहना करता हूं और इस प्रयास के लिए उन्हें बधाई देता हूं." वहीं, कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, "सदन का समय सरकार के कारण बर्बाद हो रहा है".