देश की चर्चित यू-ट्यूबर Kamiya Jani को लेकर Odisha में विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने कामिया की गिरफ्तारी की मांग की है। विवाद खड़ा हुआ उनके Shri Jagannath Temple दौरे से जहां बीजेपी ने आरोप लगाया कि ‘मंदिर में गोमांस खाने वालों के प्रवेश पर पाबंदी है’।